रिपोर्टर – गोविन्द रावत
रानीखेत – अल्मोडा जिले के पर्यटन नगरी रानीखेत के विकास खंड ताडीखेत में रानीखेत विघायक डा प्रमोद नैनवाल के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा
में ग्रामीणों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कुमाऊंनी परिघान के साथ ब्लॉक मुख्यालय ताडीखेत से श्रृद्धानन्द खेल मैदान यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में ग्रामीणों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं
आदि लोगों ने पंच प्रण की अवधारणा को स्वीकार करने की शपथ ली। साथ ही कलश यात्रा में देश भक्ति, सल्ट के शहीद अमर रहे, भारत माता की जय के नारे लगाए गए। इस मौके पर रानीखेत विघायक डा प्रमोद नैनवाल , खण्ड विकास अघिकारी ताडीखेत, आदि विकास खंड के कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, क्षेत्र जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।