टिहरी: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से टिहरी को विश्व की पैराग्लाइडिंग राजधानी के रूप में विकसित करने की रूपरेखा तैयार की गई है। इसी कड़ी में 24 से 28 नवंबर तक टिहरी एक्रो फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत होने वाले देश के पहले अंतरराष्ट्रीय एरियल एक्रोबैटिक शो में 35 अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडर समेत 150 से अधिक प्रसिद्ध पैराग्लाइडर हिस्सा लेंगे। फेस्टिवल के लिए टिहरी झील के किनारे कोटि लैंडिंग प्वाइंट बनाया गया है। टिहरी झील पैराग्लाइडिंग व जल क्रीडा सहित विभिन्न साहसिक खेल गतिविधियों के लिए एक आदर्श स्थान है। भारतीय ‘विशेषज्ञों के अनुसार टिहरी विश्व की पैराग्लाइडिंग राजधानी बनने की क्षमता रखता है। वर्तमान में तुर्किये का ओलुडेनिज विश्व में पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण और हवाई कलाबाजी शो का केंद्र है। टिहरी में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रम में कई हवाई कलाबाजी कार्यक्रम और तीन प्रतियोगिताएं भी होंगी। स्थानीय युवाओं के कौशल विकास को परिषद ने विभिन्न स्थानों पर पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण कोर्स जैसे पी-एक, दो, तीन और एसआइवी भी शुरू किए हैं, जो निश्शुल्क होंगे। 15 छात्रों के पहले बैच को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। दूसरे बैच को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निदेशक कर्नल अश्विनी पुंडीर ने बताया कि विभाग का लक्ष्य वर्ष 2023 के अंत तक सौ से अधिक ऐसे पायलट को प्रशिक्षित करने का है। इससे युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी।