रिपोर्टर गोविन्द रावत
अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के ग्राम बेसरबगड में मां जगदम्बा मन्दिर में आयोजित माता जागरण में सल्ट विधायक महेश जीना ने प्रतिभाग किया। माता जागरण में महिलाओं ने मंदिर में भजन कीर्तन किए। सल्ट विधायक महेश जीना ने कहा इस प्रकार के आयोजन से करने से घर में सुख – शन्ति समृद्धि खुशहाली मिलती है। उन्होंने मां जगदम्बा से क्षेत्र, ग्रामवासियों, प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि के भगवान से कामना की ।जागरण में कई श्रद्धालओं ने मां का प्रशाद ग्रहण किया।इस मौके सल्ट विधायक महेश जीना, हरी राम आर्य, सुरेश कडाकोटी आदि ग्रामीण मौजूद थे।