मौसम के करवट लेने का असर राफ्टिंग के कारोबार पर भी दिखा। सुबह से ही बादल छाए रहने से साहसिक खेलों के शौकीनों ने राफ्टिंग से दूरी बनाई। शाम तक गंगा में गिनी-चुनी राफ्ट तैरती दिखाई पड़ी। सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। मौसम बदलने के कारण लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनि की रेती, तपोवन, पूर्णानंद क्षेत्र में पर्यटकों की चहलकदमी कम दिखी। सैलानियों ने राफ्टिंग से दूरी बनाई। शिवपुरी, मरीन ड्राइव, ब्रह्मपुरी, क्लब हाउस राफ्टिंग प्वांइटों पर वीरानी छाई रही। राफ्ट व्यवसायी जीतपाल, हुकम सिंह, भगवान सिंह, राजबहादुर ने बताया कि शनिवार से सोमवार तक तीन दिन का अवकाश होने के कारण दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई समेत विभिन्न प्रांतों के पर्यटक यहां पहुंचे। उम्मीद थी कि तीन दिनों में कारोबार बढ़ेगा। शनिवार और रविवार को 50 से 60 प्रतिशत पर्यटकों ने राफ्टिंग का आनंद लिया। लेकिन सोमवार को मौसम में परिवर्तन आने के कारण 10 प्रतिशत ही पर्यटकों ने राफ्टिंग की। कहा अन्य दिनों में उनकी राफ्ट एक दिन में दो से तीन चक्कर मार देती थी। लेकिन ठंड के कारण उनकी राफ्ट ने केवल ही एक चक्कर लगाया। कई राफ्टों का तो संचालन भी नहीं हुआ।