नियमित योग का अभ्यास हमारे मानसिक और शारीरिक सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. खासतौर पर अगर आपके पीठ, कंधे, रीढ़, धड़, पेट आदि के मसल्स मजबूत हैं तो आपनी फिटनेसे को दूसरे लेवल पर बड़ी आसानी से ले जा सकते हैं. कोर मसल्स को मजबूत बनाने के लिए आप योग का सहारा ले सकते हैं. दिन की शुरुआत अगर आप ध्यान के साथ करेंगे तो इससे आपका मन और शरीर दोनों ही योग के लिए तैयार होगा. इसके लिए आप सबसे पहले मैट पर बैठ जाएं और पद्मासन या अद्धपद्मासन की मुद्रा बनाकर कमर गर्दन सीधी रखते हुए गहरी सांस लें और आंखें बंद कर ओम शब्द का उच्चारण करें. आप अपने मैट पर सीधा खड़े हो जाएं. अब दोनों हाथों को सिर के ऊपर ले जाएं और नमस्कार की मुद्रा बनाएं. अब पूरे शरीर को ऊपर की तरफ स्ट्रेच करें और 10 की गिनती करें. फिर रिलैक्स हो जाएं और दोनों हाथों को नीचे कर लें. मैट पर खड़े हों और दोनों पैरों के बीच आधा फिट की दूरी बनाएं. अब दाहिने हाथ को ऊपर झटके से उठाएं और साथ में पंजे पर खड़े हो जाएं और उसी लय में हाथ को नीचे लाते हुए पंजों को नीचे कर लें. ऐसा आप 10 की गिनती तक करें. फिर दूसरे हाथ से ऐसा करें. पैरों की स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए आप मैट पर खड़े हो जाएं. अब एक पैर को पूरा उठाते हुए पीछे की तरफ करीब एक से दो फुट की दूरी पर रखें और फिर वापिस वैसे ही उठाकर आगे आ जाएं. ऐसा 10 बार करें और इन्हेल एक्हेल अच्छी तरह करते रहें. फिर दूसरे पैर से ये अभ्यास करें. मैट पर खड़े हो जाएं और दोनों हाथों को उठाकर इंटरलॉक या नमस्कार की मुद्रा बना लें. अब इन्हेल करते हुए पीछे की तरफ जहां तक झुक सकें, झुकने का प्रयास करें. कुछ देर होल्ड करें और फिर एक्हेल करते हुए आगे की तरफ जहां तक झुक सकें, झुकें. इस अभ्यास को आप 20 की काउंटिंग के साथ 3 सेट तक करें. आप दाहिने और बाईं ओर भी इसी तरह झुक कर अभ्यास करें. अपने अपने मैट पर बैठें. दोनों पैरों को आगे की तरफ सीधा कर लें. अब बिना घुटना मोड़े दाहिना पैर उठाएं और पंजों को बाएं हथेली से टच करें. फिर लेफ्ट पैर को उठाएं और दाहिनी हथेली से पंजों को टच करें. ऐसा आप 20 बार करें. प्रयास करें कि आपकी कमर सीधी हो.