अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन इस सप्ताहांत पर चीन जा रहे हैं जहां वह दोनों देशों के बीच जारी विवादों पर बातचीत करेंगे. विशेषज्ञों का कहना है कि और कुछ हासिल हो ना हो, इस यात्रा से दुनिया को इतना संदेश जरूर जाएगा कि दो सबसे बड़ी महाशक्तियों के बीच रिश्ते खतरनाक स्तर पर नहीं पहुंचे हैं.
ब्लिंकेन रविवार और सोमवार को चीनी नेताओं से मुलाकात करेंगे. वह राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मिल सकते हैं. 2021 जनवरी में जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद यह अमेरिका के सबसे वरिष्ठ नेता की चीन यात्रा है.इस बारे में अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इस यात्रा से ऐसी कोई उम्मीद नहीं है कि कोई बहुत बड़ा फैसला हो पाएगा. हालांकि बुधवार को अधिकारियों के इस बयान देने के कुछ ही देर बाद चीनी विदेश मंत्री किन गांग ने बयान दिया और कहा कि अमेरिका उनके देश के आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी करना बंद करे.इस यात्रा से एक मकसद हासिल यह हो सकता है कि इस साल के आखिरी हिस्से में शी और बाइडेन के बीच होने वाली मुलाकात के लिए एक आधार तैयार किया जा सकता है. जनरल मार्शल फंड के एशिया प्रोग्राम के सीनियर फेलो एंड्रयू स्मॉल कहते हैं, “दोनों पक्ष दुनिया को यह दिखाना चाहते हैं कि वे अपने रिश्तों को जिम्मेदाराना तरीके से संभाल रहे हैं. चीन के लिए सबसे अहम दक्षिणी दुनिया है जबकि अमेरिका के लिए अपने सहयोगी हैं. इसलिए वॉशिंगटन और बीजिंग दोनों के लिए इससे कुछ हासिल हो सकता है.”