देश में इस समय चुनाव राजनीति का माहोल बना हुआ है. असम में विपक्षी एकता को झटका देते हुए, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी ने बृहस्पतिवार को चार लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आपको बता दें, इससे पहले राज्य में अन्य गैर-भाजपा दल पहले ही अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं. तृणमूल कांग्रेस ने इस बात की घोषणा ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कोकराझार (एसटी), बारपेटा, लखीमपुर और सिलचर (एससी) सीट के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करके की. पार्टी ने कोकराझार में गौरी शंकर सरानिया, बारपेटा में अबुल कलाम आजाद, लखीमपुर में घाना कांता चुटिया और सिलचर में राधाश्याम विश्वास को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. टीएमसी, यूनाइटेड अपोजिशन फोरम असम (यूओएफए) का हिस्सा है. यह 16 दलों का एक गठबंधन है. कांग्रेस ने मंगलवार को असम की 14 लोकसभा सीट में से 12 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने ‘इंडिया’ गठबंधन की सहयोगी असम जातीय परिषद (एजेपी) को डिब्रूगढ़ सीट की पेशकश की है, जबकि लखीमपुर निर्वाचन क्षेत्र पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बुधवार को घोषणा की कि उसके विधायक मनोरंजन तालुकदार बारपेटा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट के लिए कांग्रेस ने पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *