पिरान कलियर। सालाना उर्स समाप्त होने के बाद दरगाह प्रबंधक बाजारों से अतिक्रमण हटाने पहुँची। और इस दौरान उन्होंने कुछ रेहडी ठेली वालों का सामान भी जप्त किया। जिसके बाद दुकानदारों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ रेहडी ठेली लगाने वाले दुकानदार दरगाह कार्यालय के सामने दरगाह प्रबंधक के खिलाफ नारे बाजी कर विरोध करने लगे।उर्स/मेला पूरी तरह से समाप्त हो गया है। मेला समाप्त होने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर दरगाह प्रबंधक रजिया कर्मचारियों और पुलिस को साथ लेकर हज हाउस रोड ,पीपल चौक रैन बसेरा, तालाब किनारे,फव्वारा चौक, समेत अन्य स्थानों पर से अतिक्रमण हटवाने पहुँच गई।इस दौरान कुछ लोगो से उनकी हल्की फुल्की बहस हों गई। उन्होंने कुछ फड़, रेडी ठेली दुकान लगाने वालो का सामान भीजिसके बाद अस्थाई दुकानदार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने दरगाह कार्यालय के सामने दरगाह प्रबंधक के खिलाफ नारे बाजी करके विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।कुछ देर बाद जनप्रतिनिधियों ने दरगाह प्रबधक से वार्ता कर धरना समाप्त कर दिया। वार्ड एक सभासद पति प्रवेज मलिक ने बताया कि उनके वार्ड के दो युवकों ने प्रबंधक से साफ सफाई जिसके बाद अस्थाई दुकानदार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने दरगाह कार्यालय के सामने दरगाह प्रबंधक के खिलाफ नारे बाजी करके विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।कुछ देर बाद जनप्रतिनिधियों ने दरगाह प्रबधक से वार्ता कर धरना समाप्त कर दिया। वार्ड एक सभासद पति प्रवेज मलिक ने बताया कि उनके वार्ड के दो युवकों ने प्रबंधक से साफ सफाई को लेकर प्रश्न कर लिया जिन्हें दरगाह कर्मचारियों ने पकड़ लिया था। लेकर प्रश्न कर लिया जिन्हें दरगाह कर्मचारियों ने पकड़ लिया था।जब्त कर लिया उन्होंने कहा कि क्या साफ सफाई के बारे में पूछना गलत है। उन्होंने दरगाह प्रबंधक से मिलकर किसी भी स्थानीय नागरिक को बे-वजह परेशान न करने की मांग की है। सभासद नाजिम त्यागी और इस्तेकार प्रधान ने कहा कि उर्स/मेले में भी रेहडी फड़ और दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम हटाया गया।अब मेला समाप्त होने पर दरगाह प्रबंधक द्वारा उन्हें हटाया जा रहा है।उन्होंने किसी भी दुकानदारों को परेशान न करने की मांग की है।दरगाह प्रबंधक रजिया ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण को हटाने की चेतावनी दी गई है। अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान सभासद नाजिम त्यागी,सभासद पति परवेज मलिक, इस्तेकार प्रधान,डॉ दिलशाद अली,निसार, हुरमत,जाहिद,फुरकान, मीर हसन ,कमर आलम, नदीम, नावेद,आसिफ त्यागी, जाननी,खालिद, सनव्वर,फुरकान मलिक,नफीस,सलीम,शाहरुख, प्रवेज,तस्लीम ,तनज़ीम आशु,मुन्ना आदि शामिल रहे। हर ताजा खबर के लिए जुड़े रहिए. ए टू जेड़ न्यूज़ चैनल से Reporter- Askendar kumar mo. 8923550024

By SANOOJ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *