बाँदा……बांदा जेल में बंद रहे गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत के चंद घंटों बाद जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी मामले में अब नया अपडेट सामने आया है. आपको बता दें कि इस मामले में अब जेल अधीक्षक की सुरक्षा बढ़ाई गई है. साथ ही उनके आवास में गार्ड भी तैनात किए गए हैं. एसपी बांदा ने उन्हें एक कॉन्स्टेबल 24 घंटे साथ रहने के लिए दिया है. आपको यह भी बता दें कि फोन कॉल से धमकी देने के बाद नंबर का पता पुलिस ने लगाया है, जो देहरादून उत्तराखंड का बताया गया है. अब इस जांच पड़ताल के लिए पुलिस के साथ STF को भी लगाया गया है. साथ-साथ इस नंबर की मुख्तार से कनेक्शन की जांच भी की जा रही है।आपको बता दें कि बीते 28 मार्च को मुख्तार अंसारी की बांदा के मेडिकल कालेज में हार्ट अटैक से इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद 28/29 मार्च की रात एक बजकर 37 मिनट जेल अधीक्षक बांदा वीरेश राज शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी का कॉल आया. कॉलर ने 14 सेकंड तक धमकियां दीं, जिसके बाद जेल अधीक्षक ने कोतवाली नगर में फोन नंबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस को जांच में नंबर देहरादून का मिला है. साथ ही इस मामले में अब STF भी लगाई गई है, जो नंबर की जांच के साथ मुख्तार अंसारी से इसका संबंध भी तलाश रही है.धमकी मिलने के बाद बांदा जेल के जेल अधीक्षक की सुरक्षा बढ़ाई गई है. पुष्ट सूत्रों के मुताबिक, एसपी बांदा ने एक कॉन्स्टेबल भी लगाया है. साथ ही जेल अधीक्षक के आवास की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. घर की सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही फोन करने वाले सख्स का पता लगा लिया जाएगा, जिससे पूछताछ के बाद पता चलेगा कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *