वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी इस साल भारत के पास है, जहां कुल 8 टीमों ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि 10 टीमों के बीच क्वालीफायर मैच 18 जून से 9 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। बता दें कि इस क्वालीफायर मैचों में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें से सिर्फ 2 टीमों की किस्मत चमकेगी और वह विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी।दरअसल, विश्व कप क्वालीफायर मैचों में जिम्बाब्वे के अलावा वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, अमेरिका और यूएई की टीमें शामिल है, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप-ए में जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल, वेस्टइंडीज और अमेरिका शामिल है, जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, आयरलैंड, ओमान, यूएई शामिल है।बता दें कि 10 टीमों के बीच दोनों ग्रुप की टीमें आपस में पहले एक-एक मैच खेलेगी और दोनों ग्रुप की टॉप की तीन टीमें सुपर 6 राउंड के लिए एंटर करेगी। इस राउंड में अच्छा परफॉर्म करने वाली दो टीमें फाइनव में प्रवेश करेगी। वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सभी मैच जिम्बाब्वे के चार मैदानों में होंगे। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो एथलेटिक क्लब और बुलावायो का क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में 10 टीमें आपस में भिड़ती हुई नजर आएगी।बता दें ति वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच जिम्बाब्वे में 19 जून से 9 जुलाई तक खेले जाएंगे। 27 जून तक सभी ग्रुप स्टेज मुकाबले पूरे हो जाएंगे, जिसमें से दोनों ग्रुप की टॉप की तीन टीमें सुपर 6 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेगी। इसके बाद सुपर 6 स्टेज 29 जून से 7 जुलाई तक खेला जाएगा। 9 जून को फैंस को वर्ल्ड कप के लिए 9वें और 10वें स्थान वाली टीम मिल जाएगी।

By SANOOJ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *