अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर जोरदार हमला बोला है. पीएम मोदी ने आतंकवाद को ‘मानवता का दुश्मन’ करार देते हुए कहा कि इससे निपटने में कोई किंतु-परंतु नहीं हो सकता है. गुरुवार को यूएस कैपिटल हिल में अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि ‘आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इससे निपटने में कोई किंतु-परंतु नहीं हो सकता. हमें आतंक को प्रायोजित और निर्यात करने वाली ऐसी सभी ताकतों पर काबू पाना चाहिए.’ पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि ‘मौजूदा युग युद्ध का नहीं, बल्कि संवाद और कूटनीति का है. हम सभी को रक्तपात और मानवीय पीड़ा को रोकने के लिए वह सब करना चाहिए जो हम कर सकते हैं.’