रिपोर्टर गोविन्द रावत/ कैलाश तिवारी

मानिला – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के मानिला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लगभग चार करोड़ रूपये से होने वाला कायाकल्प का कार्य 29 जून वृहस्पतिवार से प्रारम्भ हो जायेगा। कार्यक्रम का उदघाटन सल्ट विधायक महेश जीना के करेंगे। दो साल पूर्व मुख्यमंत्री ने मानिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सुधारीकारण व विस्तार की घोषणा की थी। जिसके तहत इस वर्ष सरकार से तीन करोड़ 91 लाख 45 हजार के बजट की स्वीकृति मिली।पहली किस्त के रूप में स्वास्थ्य विभाग को एक करोड़ 10 लाख 46 हजार रुपये की राशी मिल चुकी है । करीब चार करोड़ की लागत से अस्पताल में नये भवन व स्वास्थ्य कर्मियों के रहने के लिए आवास बनेंगे।आवासीय सुविधा मिलने से डॉक्टर व स्वास्थ्य कार्मियों की उपलब्धता बनी रहेगी और मरीजों को इलाज के लिए अन्य अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। सल्ट विधायक महेश जीना ने बताया कि वे सल्ट में स्वास्थ्य के सुधार के लिए लगातार प्रयासरत हैं।कहा कि सरकार द्वारा सभी ग्रामीण अस्पतालों में निःशुल्क जाँच की सुविधा भी दी जा रही है।जिस से जाँच के लिए अब ग्रामीणों को शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ रही है।मानिला स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार से पूरे क्षेत्र के दर्जनों गावों के हजारों लोगों को घर के पास ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधायें मिलेंगी। उदघाटन कार्यक्रम में क्षेत्र जनप्रतिनिधि, ग्राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सहित भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारियों, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

By SANOOJ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *