इस साल होली के दिन चंद्र ग्रहण पड़ने जा रहा है और इस दिन 100 सालों में बनने वाला दुर्लभ संयोग भी बन रहा है. . हालांकि ये ग्रहण भारत में बिल्कुल दिखाई नहीं देगा. ये ग्रहण फागुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को पड़ा रहा है. चंद्र ग्रहण सुबह 10:23 से लेकर दोपहर को 3:02 तक लगेगा. प्रसिद्ध ज्योतिष व वास्तु एक्सपर्ट, श्रुति खरबंदा हैं 25 मार्च को यानी होली के दिन पड़ा रहा ये चंद्र ग्रहण मेष, वृषभ, तुला और वृश्चिक राशि के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होने वाला है. लेकिन तीन राशियों को इस चंद्र ग्रहण पर सावधान और सतर्क रहने की जरूरत भी है. इन राशियों के जातकों को बहुत ही ध्यान पूर्वक विचरण करने की आवश्यकता रहेगी. आइए आपको बताते हैं कि वो कौनसी तीन राशियां हैं. ये ग्रहण हमारे देश में भले ही न नजर आए लेकिन इसके बाद भी ग्रहण जब भी लगता है, वह ग्रहों की ऊर्जा को प्रभावित करता है. ऐसे में ग्रहण से जुड़ी सावधानियां जरूर रखनी चाहिए. जानिए कौनसी हैं ये तीन राशियां.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को यात्राओं में खास तौर पर अपना ध्यान रखने की जरूरत है. क्योंकि इनके नवम भाव में शनि और मंगल साथ में हो कर बैठे हैं. इसलिए लंबी दूरी की यात्रा उतनी लाभदायक नहीं रहेगी, जितना सोचा था. आप जो सोच कर जाएंगे हो सकता है वो काम पूरा ही न हो. दूसरी बात वाहन चलाते वक्त ध्यान रखें. सावधानी और सतर्कता जरूरी है. किसी एक्सीडेंट या चोट से बचें. सिंह राशि: सिंह राशि वालों को भी बहुत सतर्क रहने की जरूरत पड़ेगी. पार्टनरशिप में या गृहस्थ जीवन में वाद-विवाद से बचें और निर्मोही होने से बचें. अगर आपका मन हट रहा है, तो आप कोशिश कर खुद को कुछ समय के लिए संभाल लें. आपको इस दौरान संयम रखने की जरूरत है. सिंह राशि वालों को अज्ञात शत्रुओं से भी बचने की जरूरत है. कुछ दिन के लिए अगर आप शांत रहें तो आपके लिए बेहतर होगा. बिना गुस्से के, और ज्यादा बात किए बिना अपना ये समय काट लें. किसी भी तरह के वाद-विवाद से उत्तेजित व्यवहार से बचने की जरूरत रहेगी. आपको खानपान का भी ध्यान रखना चाहिए कर्क राशि: इस राशि के जातकों को भी बहुत सावधान रहने की जरूरत है. इनको हड्डियों से जुड़ी समस्या हो सकती है. हो सकता है आपको किसी से पैसे लेने-देने में धोखा मिले या नुकसान हो सकता है. तो ऐसे में बहुत सोच समझकर और धीरे-धीरे ही आप फैसले लें. अगर हो सके तो आप 1 या 2 महीनों के लिए धन से जुड़े फैसले टाल लें. अगर हो सके तो ग्रहण से 40 दिनों तक आप ऐसे फैसले टाल दें. यानी आप धन संबंधि फैसले अप्रैल तक के लिए टाल दें तो ये आपके लिए अच्छा होगा.