‘आदिपुरुष’ के बाद एक बार फिर से ‘रामायण’ बड़े पर्दे पर आने वाली है. इस बार फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर सब अलग अलग होने वाले हैं. फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स को लेकर मचे हंगामें के बीच निर्देशक नितेश तिवारी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘रामायण’ के लिए राम और सीता का नाम रिवील कर दिया, जिसके बाद अब रामानंद सागर की ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने इस पर रिएक्शन दिया है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की कास्टिंग को लेकर उन्होंने बड़ी बात कह डाली. रामानंद सागर की ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी, अक्सर अपनी बातों को बेबाक तरीके से रख देते हैं. ‘आदिपुरुष’ पर अपनी बेबाक प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने नितेश तिवारी की आने वाली रामायण की कास्टिंग पर अपनी बात रखी है और बताया कि वह इसी कास्ट से खुश क्यों नहीं हैं नितेश तिवारी की आने वाली रामायण की कास्टिंग पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि रणबीर, भगवान राम की भूमिका के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हैं और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. लेकिन आलिया सीता के किरदार के साथ इंसाफ कर पाएंगी, इसमें थोड़ी शक है. उन्होंने कहा कि आलिया भी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर उन्होंने पांच साल पहले सीता की भूमिका निभाई होती तो वे इस किरदार के साथ ज्यादा न्याय कर पातीं. इस मामले पर अपनी राय रखते हुए सुनील ने कहा कि मुझे लगता है कि आलिया पिछले कुछ वर्षों में बदल गई हैं और मैं पक्का नहीं कह सकता कि आलिया अब सीता के रूप में आकर्षक लगेंगी या नहीं. सुनील लहरी ने कहा कि रामायण का नया संस्करण बनाते समय उसके साथ प्रयोग नहीं किया जा सकता. भाषा, पात्रों का चित्रण और दृश्य महाकाव्य के अनुरूप होने चाहिए. पात्रों को अच्छी तरह से परिभाषित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि रामायण का उपचार सभ्य और सम्मानजनक होना चाहिए.