गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि लोग उनकी बातों पर लोग हंसते हैं. जिनके नाना नेहरू से लेकर पिता राजीव गांधी तक ओ बी सी के विरोधी रहे वो राहुल आज आरक्षण की बात करते हैं. राहुल गांधी जैसे नेता कांग्रेस के लिए दुर्भाग्य हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी जैसे नेता कांग्रेस पार्टी में हैं. राहुल को खुद ही समझ नहीं आता कि वे क्या बोल रहे हैं तो लोग उसे क्या समझेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक तरह से नेता विहीन पार्टी है. गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी की बातों पर लोग हंसते हैं. जब वह जातीय जनगणना की बात करते हैं तो स्टूडेंट्स हंसते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिनके नाना नेहरू से लेकर पिता राजीव गांधी तक OBC के विरोधी रहे वो राहुल आज आरक्षण की बात करते हैं. गिरिराज ने कहा कि राहुल आजकल झूठी बातों को ही रखने में मशगूल रहते हैं. राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला था. कांग्रेस नेता ने कहा था कि मोदी जी आपसे आरक्षण का अधिकार छीनना चाहते हैं. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकार, आवाज और आरक्षण…ये सारी चीजें आपको संविधान से ही मिला है. लेकिन मोदी जी आपसे ये छीन लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि संविधान से पहले राजा महराजा हिंदुस्तान पर राज करते थे. अगर आज हिंदुस्तान के गरीब लोगों के पास, पिछड़ों के पास, दलितों के पास, आदिवासियों के पास अधिकार है, आवाज है तो संविधान ने ये आवाज और अधिकार दिए हैं. राहुल ने कहा कि एक तरफ से नरेंद्र मोदी संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके सांसद साफ कह रहे हैं कि अगर वे चुनाव जीतेंगे तो संविधान बदल देंगे. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलांयस है, जो सविंधान को बचाने की बात कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *