रिपोर्टर गोविन्द रावत
रानीखेत – अल्मोड़ा जिले के पर्यटन नगरी रानीखेत के गोविंद सिंह माहरा अस्पताल में लंबे समय से कई विशेषज्ञ डॉक्टरों के अभाव से जूझ रहे रानीखेत के अस्पताल में ईएनटी सर्जन सहित चार विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति हो गई है। लोगों को अब उपचार के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। पांच माह पूर्व यहां से सात विशेषज्ञ डॉक्टरों का तबादला हो गया था। कई पद खाली थे। जिसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश था। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए भी लोगों को दिक्कतें हो रही थी। अधिकांश रोगियों को अल्ट्रासाउंड के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा था। डॉक्टरों के तबादले के बाद रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने शीघ्र विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति का आश्वासन दिया था। भाजपा जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी रानीखेत कैलाश उप्रेती ने बताया कि रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल के प्रयासों से अस्पताल में चार नए डॉक्टर की तैनाती हुई हैं। अस्तपाल में अन्य सुविधाएं भी जल्द मुहैया की जायेगी। उन्होंने रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल का आभार जताया।