पूर्व सीएम हरीश रावत की अगुवाई में कांग्रेस की ओर से नारसन बाॅर्डर से रुड़की तक कांग्रेस किसान सम्मान यात्रा निकाली गई। ट्रैक्टर और कार से कांग्रेसी व किसान बॉर्डर से रवाना हुए। मौके पर वक्ताओं ने किसानों के मुद्दों को लेकर भाजपा पर हमला बोला। बृहस्पतिवार को नारसन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किसान यात्रा शुरू की गई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि किसानों के मांगपत्रों पर प्रदेश सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। भाजपा के शासन में सबसे अधिक किसान शोषित और प्रताड़ित है। जिले में आई आपदा से किसानों की हजारों बीघा फसलें बर्बाद हो गईं। सरकार जो मुआवजा दे रही है वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। जलभराव से किसानों और व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है लेकिन सरकार ने किसी की सुध नहीं ली है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा किसानों की हालत दयनीय है। बाढ़ ने भारी नुकसान किया है लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। किसान पहाड़ का हो या फिर मैदान का। उनके खदर्द से सरकार का कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार से किसानों का कर्ज माफ करने और आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। किसान यात्रा नारसन से शुरू होकर लिब्बरहेड़ी और मंगलौर होते हुए रुड़की में एसडीएम चौक पर पहुंची। इस मौके पर विधायक ममता राकेश, अनुपमा रावत, फुरकान अहमद, वीरेंद्र जाती, रवि बहादुर, महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह, रामयश सिंह, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन, सुधीर शांडिल्य, सुभाष सैनी आदि मौजूद रहे।

By SANOOJ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *