नई टिहरी। डीएम मयूर दीक्षित ने टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कैंटीन के किचन और अतिथिगृह में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए नियमित रूप से सफाई कराने को कहा। युवाओं में नशे की बढ़ती आदतों को लेकर निदेशक को जागरूक एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए। कहा नशे की रोकथाम के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। बाद में डीएम दीक्षित ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनसे भविष्य के प्लान को लेकर चर्चा की। छात्रों को कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का सुझाव दिया। इस मौके पर कॉलेज के निदेशक डॉ. शरद कुमर प्रधान, डॉ. अनुपशी जौहरी, डॉ. समीर वर्मा, सुमित हांडा उपस्थित रहे।