भारी भरकम वेतन लेने के बावजूद भी अपीलीय कार्यवाही का ज्ञान नहीं| #नियुक्तियां के मामले में सरकार को किया गया गुमराह | #बेरोजगार दर- दर की ठोकरें खाने को मजबूर | #संस्थान चल रहा राम भरोसे | विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि महिला प्रौद्योगिकी संस्थान के अधिकारियों द्वारा भारी भरकम वेतन लेने के बावजूद अपीलीय कार्रवाई का ज्ञान न होना निश्चित तौर पर बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है | मोर्चा द्वारा संस्थान से मा. उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के क्रम में संस्थान में कर्मचारियों/ अधिकारियों की नियुक्तियों को लेकर हुई कार्रवाई से संबंधित सूचना चाही थी, जिस पर विभाग द्वारा गैर जिम्मेदाराना सूचना उपलब्ध कराई गई, जिससे असंतुष्ट होकर मोर्चा द्वारा अपील आयोजित की गई, लेकिन निदेशक द्वारा अपील पर कोई कार्रवाई नहीं की गई |यानी संस्थान को विभागीय अपीलीय कार्रवाई के संबंध में कोई ज्ञान ही नहीं था | संस्थान के अधिकारियों की उक्त गैर जिम्मेदाराना एवं विभागीय अज्ञानता के चलते मोर्चा द्वारा मा. सूचना आयोग में अपील योजित की गई | मा. सूचना आयोग द्वारा महिला प्रौद्योगिकी संस्थान को सुनवाई का नोटिस जारी करते ही संस्थान हरकत में आया तथा अपील पर कार्रवाई कर दी |अपीलीय कार्रवाई के मामले में संस्थान के निर्देशक द्वारा फिर अज्ञानतावश बगैर अनुरोधकर्ता को नोटिस जारी किए अपीलीय करवाई कर दी,जो संस्थान को आयोग में महंगा पड़ेगा | मोर्चा गैर जिम्मेदार अधिकारियों को कतई नहीं बक्शेगा |

By SANOOJ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *