अजय करण रुड़की
25000 हज़ार के फरार पार्षद इनामी सचिन चौधरी के मामले में रुड़की के पार्षद संगठन ने रुड़की के लेखपाल/कानूनगो संघ के माँगी माफ़ी – माफ़ कर मुकदमा वापस लेने की करी माँग।
रुड़की साउथ सिविल लाइन में कुछ दिन पहले हुई कानूनगो रजिस्ट्रार बिजेन्द्र सिंह के साथ मारपीट का मामला अभी शांत नहीं हुआ है पटवारी कानूनगो संघ ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था वही पुलिस प्रशासन द्वारा फरार चल रहे पार्षद सचिन चौधरी पर 25000 का इनाम लागू कर दिया गया था, जिस मामले में रुड़की के पार्षदों के संगठन ने लेखपाल कानूनगो संघ के साथ आज मुलाकात की और घटना की माफी मांगते हुए लेखपाल कानूनगो संघ से मुकदमा वापस लेने की मांग की जिस पर लेखपाल कानूनगो संघ द्वारा बताया गया कि पार्षद सचिन चौधरी ने जुर्म किया है और मामले में मुकदमा दर्ज हैं अब सबसे पहले वह अपनी ग्रिफ्तारी दे और जो भी कानून उसको सजा दे वह हमें मंजूर होगा।