लोकसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सभी राजनीतिक दल चुनावी माहौल में आ गए हैं. पीएम मोदी खुद ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं और अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं. अगले 10 दिन पीएम फिर ताबड़तोड़ दौरा करेंगे. बीजेपी की कोशिश इस बार चुनाव में 370 से ज्यादा सीटें जीत हासिल कर केंद्र में जीत की हैट्रिक लगाने की है. लोकसभा चुनाव के लिए अब तक औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता की हैट्रिक लगाने और 370 सीटें जीतने की कोशिश में लगी हुई है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक यानि कश्मीर से कन्याकुमारी तक ‘मोदी गारंटी’ की सियासी पिच तैयार करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जुट गए हैं. पीएम मोदी अगले 10 दिनों में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का तूफानी दौरा आज सोमवार से शुरू कर रहे हैं, जहां वो विकास की सौगात देकर लोकसभा चुनाव के समीकरण को बीजेपी के पक्ष में करने की कवायद करते नजर आएंगे. प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों देश भर के अलग-अलग राज्यों के तबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं और लाखों-करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी कर रहे हैं. इस तरह से वो लोकसभा चुनावों से पहले राज्यों को विकास की सौगात से नवाज रहे हैं. अब अगले 10 दिनों में पीएम मोदी 12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 29 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान का दौरा करेंगे. इसके अलावा दिल्ली में भी एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत आज तेलंगाना से कर रहे हैं. तेलंगाना के आदिलाबाद में प्रधानमंत्री 56,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद आदिलाबाद में एक जनसभा को पीएम मोदी संबोधित भी करेंगे. इसके बाद वो तमिलनाडु भी जाएंगे. इस दौरान कलपक्कम में परमाणु ऊर्जा के भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम को चेन्नई में जनसभा को संबोधित भी करेंगे. पीएम कल मंगलवार को संगारेड्डी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.