देहरादून. साउथ इंडिया में कोचिंग इंस्टीट्यूशन के क्षेत्र में अपना नाम मुखर करने वाला नारायण कोचिंग संस्थान अब देहरादून में भी बच्चों को IIT, NEET, JEE की कोचिंग देगा. यह संस्थान पैन इंडिया लेवल पर अपनी एक अलग पहचान बना चुका है और अब एजुकेशन हब कहे जाने वाले देहरादून में भी बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग दे रहा है. नारायण कोचिंग संस्थान ने NSAT-2023 स्कॉलरशिप प्रोग्राम को लॉन्च किया है जिसमें एक करोड़ रुपए के कैश प्राइज और 50 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की गई है. स्कॉलरशिप परीक्षा नेशनल लेवल पर की जाएगी और इस परीक्षा में कक्षा 7 से कक्षा 11वीं तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकेंगे. यदि आप भी इस परिक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक है तो अपना नामांकन कराकर Online और Offline दोनों माध्यम से परीक्षा दे सकते हैं. कोचिंग संस्थान के निदेशक कवित कुमार ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो पैसे की कमी के कारण अपना इंजिनियरिंग और मेडिकल में भविष्य नही बना पाते हैं. साथ ही महंगी कोचिंग फीस का बोझ नहीं उठा पाते हैं उन सबके लिए उनका संस्थान समय समय पर स्कॉलरशिप प्रोग्राम लॉन्च करता है जो कि गरीब बच्चों के जीवन के लिए एक वरदान साबित हो रहा है. नारायण कोचिंग संस्थान की ब्रांच देश के लगभग हर राज्य में है और पैन इंडिया लेवल पर नारायण कोचिंग संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल पायदान पर है.