पहले सरकार के खिलाफ की बड़ी-बड़ी बातें, अब बगलें झांक रहे ! #प्रदेश अध्यक्ष की एक ही घुड़की से आवाज गले में रह गई फंसकर ! #इन महाशय के खिलाफ भी डेड- दो दर्जन मुकदमे हुए थे दर्ज गंभीर धाराओं में ! #जब दम नहीं था तो काहे उछल- कूद मचाई ! विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि विधायक गदरपुर अरविंद पांडे द्वारा कुछ समय से सरकार के खिलाफ अवैध खनन, भ्रष्टाचार एवं अन्य मामलों को लेकर बड़ी उछल- कूद मचाई जा रही थी, एवं उक्त डरपोक विधायक द्वारा खुद को अमित शाह का अनुयाई बताकर बड़ी-बड़ी बातें बखान की जा रही थी, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष द्वारा तलब किए जाने पर एक ही घुड़की में उक्त विधायक हवा लेने लगे तथा मीडिया में बयान देने लगे कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है एवं कहीं भी भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है ! मोर्चा को अंदेशा है कि कहीं इतनी डांट -डपट के बाद विधायक डिप्रेशन में न चले जाएं ! शर्मा ने कहा कि ऐसा डरपोक विधायक, जिनके खिलाफ डेढ़ -दो दर्जन मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज हुए हों, इतना भयभीत क्यों हो गए ! थोड़ा बहुत अमित शाह का ही मान रख लेते ! मोर्चा ने उक्त डरपोक विधायक को नसीहत देते हुए कहा कि जब बगावत का दम न हो तो बड़ी-बड़ी बातें न किया करें ! काहे अपना करियर खराब करने पर तुले हो !

By SANOOJ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *