केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। राज्यपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘केरल में हम देख रहे हैं कि अगर आप किसी पार्टी के सदस्य हैं तो आप बिनी आवश्यक योग्यता के भी किसी यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर बन सकते हैं। साथ ही अगर आप किसी संगठन के सदस्य हैं तो आपको चुनाव लड़ने की भी जरूरत नहीं है और आपको बिना चुनाव लड़े ही विजेता घोषित कर दिया जाएगा। राज्य के विश्वविद्यालयों को निर्देश हैं कि वह नए कुलपति की नियुक्ति में कुलाधिपति यानी कि राज्यपाल के साथ सहयोग ना करें। राज्यपाल ने कहा कि मैंने दो सदस्यों के साथ इस दिशा में आगे बढ़ने की कोशिश की थी लेकिन उस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी, ऐसे में मैं क्या कर सकता हूं?