रिपोर्टर गोविन्द रावत
सोमेश्वर – अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा मनान के औलिया गांव में पोल्ट्री फार्म का उदघाटन केबिनेट मंत्री , सोमेश्वर विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, भाजपा जिला मंत्री वन्दना आर्य ने रिबन पोल्ट्री फार्म का रिबन काटकर शुभारंभ किया।स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, भाजपा जिला मंत्री वन्दना आर्य का पुष्प गुच्छ भेंट स्वागत किया। पोल्ट्री फार्म में 1500 मुर्गी चूज़े रखें गए हैं ।
विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी,
ने कहा सोमेश्वर मनान के औलिया गांव में पोल्ट्री फार्म के कार्य का शुभारंभ किया गया है। मछली पालन, मुर्गी पालन सहित अन्य योजनाओं के जरिए स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सकता है । इससे क्षेत्र के युवाओ को अपनी मेहनत के दम पर अच्छी आय कमा सकते हैं। उन्होंने स्वरोजगार को स्थापित करने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं भाजपा जिला मंत्री अल्मोड़ा वन्दना आर्य ने कहा गांव में रहकर ही ग्रामीण अपना रोजगार कर सकते हैं। रोजगार के लिए आज हजारों युवा बाहरी राज्यों को पलायन कर रहे हैं । उनको फिर से स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। पोल्ट्री फार्म ब्यवसाय दीपक कुमार ने कहा गांव में रहकर और अपना स्वरोजगार करके गांवों के युवाओं की सोच को बदल सकते हैं। गांव का पानी और गांव की जवानी गांव के काम आनी चाहिए। इसी भाव से गांव में रहकर और अपना स्वरोजगार करके गावो के युवाओं की सोच को बदल सकते हैं।पोल्ट्री फार्म के खोलने से स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा। इससे पलायन रूकेगा।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, भाजपा जिला मंत्री वंदना आर्य, बलवंत कुमार आर्य , दीपक आर्य , रवि कुमार , राम प्रकाश , समाजिक कार्यकर्ता संतोष , चंद्रशेखर भट्ट , युवा मोर्चा उपाध्यक्ष हरीश कुमार आर्य , प्रकाश आर्य सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।