आज लक्सर में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने ऐथल से लेकर लक्सर खानपुर के आपदा ग्रस्त कई गांव का दौरा किया इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है गणेश जोशी ने कहा कि हमारे देश की जीडीपी का 70% हिस्सा कृषि से आता है उन्होंने कहा कि धामी जी की सरकार आपके साथ हैं कृषि मंत्री होने के नाते मेरा फर्ज बनता है मैं द्वारा इसका जायजा लेकर हर सम्भव मदद की जाएं हमने किसानों के 3 महीने के बिजली के बिल माफ कर दिए हैं बैंकों की रिकवरी पर 3 महीने के लिये रोक लगा दी है मुझे पता चला है कि सिडकुल से फैक्ट्रियों से जो केमिकल आया है उससे फसल चौपट हो रही है इसकी भी जांच होगी और जिम्मेदारी नियत की जाएगी पूरे क्षेत्र को आपदा ग्रस्त घोषित किया गया है भारत सरकार के जो मानक हैं उनके अनुरूप तो हम आपकी मदद करेंगे ही करेंगे उसके बाद भी हम आपके साथ खड़े हैं सरकार आपके साथ हैं आप निश्चिंत रहें ।