फर्जी एनकाउंटर कर उड़ाई गई कानून की धज्जियां ! #सरकार अधिकारियों पर दबाव डालकर करवा रही गैर कानूनी कार्य ! #प्रदेश में कानून व्यवस्था हो चुकी ध्वस्त | #सरकार व पुलिस को मोर्चा सिखायेगा सबक ! #फर्जी एनकाउंटरों की सीबीआई जांच कराये राजभवन | विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश की गैरजिम्मेदाराना/ असंवैधानिक सरकार द्वारा रणवीर हत्याकांड (एनकाउंटर) की तर्ज पर पुलिस अधिकारियों को दबाव में लेकर फर्जी तरीके से एनकाउंटर कराये गए हैं/ कराये जा रहे हैं,जोकि प्रदेश को शर्मशार करने के लिए काफी है | नेगी ने कहा कि पुलिस के आलाधिकारी भी मुखिया को खुश करने के लिए ऐसा असंवैधानिक कार्य कर रहे हैं, लेकिन इनको याद रखना चाहिए कि रणबीर हत्याकांड की तरह एक दिन इन सभी पर गाज गिरनी निश्चित है और मोर्चा इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का काम करेगा | पुलिस कर्मियों को याद रखना चाहिए कि रणवीर एनकाउंटर मामले में कई आला अधिकारी ऊंची पहुंच के चलते बच निकले थे… इन फर्जी एनकाउंटरों के मामले में भाजपा के एक दायित्वधारी विश्वास डाबर ने भाजपा की पोल पट्टी खोलकर रख दी है, जिसमें उनके एक वायरल वीडियो में उनके द्वारा कहा गया कि प्रदेश में हम लोग (सरकार) अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति, जिनके खिलाफ मुकदमा कायम हुआ हो, चाहे उसने इस मामले में जमानत भी करा ली हो, ऐसे व्यक्ति को सरकार द्वारा प्रदेश से बाहर करने का काम किया जा रहा है | अगर वह व्यक्ति प्रदेश से बाहर नहीं जाएगा तो हम (सरकार) उसके पैरों में गोली मार रहे हैं तथा कई व्यक्तियों को गोली भी मरवा चुके हैं यानी एनकाउंटर करवा चुके हैं | इससे बड़ा प्रमाण हो ही नहीं सकता | ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है तथा प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है| आखिर सरकार ऐसा घिनौना कार्य किसके इशारे पर करवा रही है ! ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार को प्रदेश में मा. न्यायालयों की आवश्यकता नहीं रही तथा न्यायालय का काम भी सरकार ही करेगी ! नेगी ने कहा कि प्रदेश में दिन के उजाले में सरकार की शह पर, सरकार की नाक के नीचे कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन राजभवन जैसी संस्था आंखें मूंद कर पड़ी है | प्रतीत होता है कि प्रदेश का राजभवन सिर्फ तमाशा देखने के लिए बना है | मोर्चा पहले ही इन फर्जी एनकाउंटरों के मामले में मा. न्यायालय में दस्तक देने की बात कह चुका है | मोर्चा राजभवन से मांग करता है कि शीघ्र अति शीघ्र इन फर्जी एनकाउंटरों के मामले में सीबीआई जांच कराए जाने की संस्तुति कर प्रदेश सरकार की विदाई का मार्ग प्रशस्त करने का काम करे | पत्रकार वार्ता में -दिलबाग सिंह, हाजी असद व प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे |

By SANOOJ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *