एल्विश यादव पर प्रवर्तन निदेशालयने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इतना ही नहीं अब एल्विश यादव को महंगी कारों के बारे में भी ईडी को बताना होगा। एल्विश यादव से जुड़ी हर संपत्ति का हिसाब ईडी मांगेंगी। ईडी ने एल्विश यादव पर सांप के जहर-रेव पार्टी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया। इससे पहले गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) पुलिस रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव पर मुकदमा दर्ज कर चुकी है। इस मामले में बड़े-बड़े होटल, रिजॉर्ट्स, फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ होगी। इस मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार भी किया था। फिलहाल एल्विश यादव जमानत पर बाहर हैं। एल्विश यादव को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हालांकि, उन्हें पांच दिन बाद एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि एजेंसी की लखनऊ टीम ने रैकेट में शामिल बड़ी रकम को देखते हुए सांप के जहर की घटना में एल्विश यादव और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग यानी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि टीम एल्विश यादव और पुराने मामले में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ कर सकती है। FIR दर्ज होने के लगभग छह महीने बाद, 6 अप्रैल को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने मामले के संबंध में एल्विश यादव और सात अन्य के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत 1,200 पेज का आरोप पत्र दायर किया था। आरोप पत्र में बताया गया है कि कैसे सांपों की तस्करी की जाती थी और पार्टियों में उनके जहर का इस्तेमाल कैसे किया जाता था। एल्विश यादव सांप संचालकों के संपर्क में था और पार्टी स्थल से एक जहरीला सांप और 20 मिलीलीटर करैत सांप का जहर बरामद किया गया था।