विकासनगर। उत्तराखंड में लग रहे जाम को देखते हुए अब प्रशासन सख्त है। एआरटीओ प्रवर्तन ने दो दिन तक चले विशेष चेकिंग अभियान में 123 वाहनों के चालान काटे और 17 ई-रिक्शा को सीज किया। चेकिंग के दौरान मुख्य फोकस ई-रिक्शा पर रहा। चेकिंग में जब ई-रिक्शा चेक किए गए तो किसी चालक ने टैक्स नहीं चुकाया था, तो कई ई-रिक्शा को बिना फिटनेस के ही दौड़ा रहे थे। कई चालक ऐसे भी मिले जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस  भी नहीं था। कई ई-रिक्शा चालक नियम विरुद्ध सवारियों की जगह सामान ढोते पकड़े गए। एआरटीओ प्रवर्तन ने ई-रिक्शा वाहनों को चेक करने के लिए दो दिन का विशेष चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान विकासनगर, हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई, सुद्धोवाला और प्रेमनगर क्षेत्र में अधिकांश ई-रिक्शा बिना टैक्स, फिटनेस, डीएल के दौड़े पाए गए। जिस पर एआरटीओ आरएस कटारिया ने 123 वाहनों के चालान काटे और 17 ई-रिक्शा सीज की। टीम ने चेकिंग के दौरान कुल 123 वाहनों के चालान काटे और 17 ई-रिक्शा सीज किए। आजकल ई-रिक्शा के कारण हाईवे पर यातायात व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। विकासनगर कोतवाल संजय कुमार ने बाजार में ई-रिक्शा को प्रतिबंधित किया हुआ है, लेकिन फिर भी चालक अपने ई-रिक्शा को बाजार में लेकर आ रहे हैं। जिसके चलते पुलिस-प्रशासन ने भी ई रिक्शा पर सख्ती शुरू कर दी है।

By SANOOJ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *