द्वाराहाट: द्वाराहाट – कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को निराशाजनक बताया है। कांग्रेसियों का कहना है कि पीएम की जनसभा चुनाव से प्रेरित थी। उन्होंने कहा कि जनसभा में यहां की समस्याओं को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई। वहीं कांग्रेस वरिष्ठ नेता जगदीश भट्ट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के दौरे से लोगों को बहुत अपेक्षाएं थीं कि वे यहां की मूलभूत समस्याएं का समाधान करना था । लेकिन जनता के द्वारा दिये जाने वाले टैक्स की फिजूलखर्ची की गई है।पूरे कुमाऊं व गढ़वाल की जनता को बसों में भरकर पिथौरागढ़ ले जाया गया।जिस कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।प्रधानमंत्री का दौरा एक राजनैतिक दौरा था। लेकिन प्रधानमंत्री ने अपनी जनसभा के दौरान ने तो विमान सेवा की बात कही और न ही बेस अस्पताल में स्टाफ की नियुक्ति की। उन्होंने कहा कि टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन को लेकर भी कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने भाजपा सरकार पर सीमावर्ती जनपदों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। सरकार महिला सशक्तीकरण की बात करने वाली सरकार ने अंकिता भंडारी के परिजनों को अब तक न्याय नहीं पाया हैं।अंकिता भंडारी के परिजनों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।