हरिद्वर, नगर पालिका परिषद श्विालिक नगर से अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा ने मतदाताओं से संपर्क के दौरान कहा कि चुने जाने पर जनता की सेवा अैर मदद के लिए हर समय तत्पर रहेंगे। भाई, बेटा और सेवक बनकर कम करेंगे। मंगलवार को समर्थकों के साथ एन कलस्टर, नवोदय नगर, एम कलस्टर, आर कलस्टर, टिहरी विस्थापित क्षेत्र, इंद्रलोक कालोनी आदि इलाकों में जनसंपर्क करते हुए महेश प्रताप राणा ने शिवालिक नगर की विभिन्न जनसभाओं को संबोधित कर मतदाताओं से वोट की अपील की। इस दौरान सभासद प्रत्याशी, युवा व महिला कार्यकर्ता भी उनके साथ शामिल रही। इस दौरान कई मतदाताओं के अपनी समस्याओं से अवगत कराने पर महेश प्रताप राणा ने चुनाव बाद तुरंत समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के शिवालिक नगर क्षेत्र को सुन्दर, स्वच्छ और सर्व सुविधाओं से युक्त बनाना उनका विजन है। ताकि जब भी कोई भी बाहर से क्षेत्र में आए तो यह कहे कि वह हिंदुस्तान के बेहतरीन क्षेत्र में आया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा के लिए हाईटेक किया जाएगा। जिससे बुजुर्ग महिलाओं को हर तरीके से स्वतंत्रता हो और वह बेफिक्र होकर आराम से कहीं भी आ जा सके। चोरी और चेन स्नेचिंग के मामले बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। सीसीटीवी कैमरे लगने से निश्चित तौर पर इस पर भी अंकुश लगेगा। क्षेत्र के सभी पार्को का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। सभी सड़कों को पक्का करवाया जाएगा। बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की समस्या को भी दूर किया जाएगा। महेश प्रताप राणा ने लोगों से एक मौका देने की अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सही व्यक्ति का चुनाव करने का यह बेहतरीन मौका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *