भीषण ठंड के बीच दून में इस बार कोहरे का प्रकोप चरम पर है। धुंध व कोहरे के कारण शहर की आबोहवा भी दम घोटने लगी है। हवा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से रिकार्ड किया गया एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर बीती दीपावली से भी कहीं अधिक दर्ज किया गया है। बीते तीन साल में पहली बार दून का एक्यूआइ 310 से अधिक रिकार्ड किया गया। जो कि सांस के मरीजों के लिए बेहद तकलीफ देय है। उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी है। आज मंगलवार को दिन की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई, लेकिन सुबह शाम शीतलहर के कारण लोग ठंड से कांप रहे हैं। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आज हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। बीते कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से पहाड़ों की तुलना में अधिक ठंड हो रही है। तापमान गिरने से गलन वाली ठंड खूब परेशान कर रही है। हालांकि, पहाड़ी क्षेत्रों में धूप खिलने से मौसम खुशनुमा हो रहा है।