पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसोसिएशन कार्यकारिणी ने ली शपथ
आपसी एकजुटता से ही हितों की रक्षा संभव-राजेन्द्र पाराशर
हरिद्वार, पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसोसिएशन की ललतारौपुल, स्थित कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक डा.राजेन्द्र पाराशर ने की। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मांगेराम ने कार्यकारिणी का गठन करते हुए कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर देवेन्द्र कुमार सौदाई, उपाध्यक्ष के पद पर पिंटू गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर इसरार अंसारी, महामंत्री के पद पर प्रमोद कुमार उपाध्याय, सचिव के पद पर शंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष के पद पर वसीम, प्रवक्ता के पद पर कुलदीप पाल, संगठनमंत्री के पद पर विनोद डबरा एवं व्यवस्थापक के पद पर मंगल सौदाई को नियुक्त किया। इस दौरान एसो. के संरक्षक राजेन्द्र पाराशर ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलवायी। राजेन्द्र पाराशर ने कहा कि आपसी एकजुटता से ही हितों की रक्षा संभव है। जाति, धर्म, वर्ग के बंधन से ऊपर उठकर आपसी भेदभाव को भुलाकर अपने हितों के लिए सदैव तत्पर रहें। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण पूर्ण निष्ठा भावना से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
एसो. के अध्यक्ष ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी वाहन चालक देश-विदेश व स्थानीय निवासियों से मधुर व्यवहार, उचित किराया, वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग नहीं करने व यातायात नियमों का पूर्णतया पालन करे।
बैठक में मुख्य रूप से प्रमोद उपाध्याय, शंकर शर्मा, पिंटू गुप्ता, देवेन्द्र, कुलदीप, रंजीत, सुखराम, संजय, जीवानंद भट्ट, विनोद डबरा, इसरार अंसारी, मंगल, चिंटू, गुलशेर, नैनी, लोकेश, प्रीतपाल, ब्रह्मपाल, बिजेन्द्र कश्यप, राजेश प्रजापति आदि सभी मालिक एवं चालक उपस्थित रहे।