आप की मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी ने तेज किया चुनाव अभियान
जनता बदलाव के लिए झाड़ू चलाने का मन बना चुकी है- शिप्रा
हरिद्वार, आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्यासी शिप्रा सैनी ने चुनाव अभियान तेज करते हुए वार्ड 30 चौक बाज़ार के बैरागी कैम्प में जनसभा को संबोधित किया और उसके पश्चात वार्ड 21 शारदा नगर में वार्ड की पार्षद प्रत्याशी प्रियंका पाल के साथ.डोर टु डोर प्रचार किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी भी मौजूद रहे। शिप्रा सैनी ने कहा कि जनता ने बदलाव हेतु झाडू चलाने का मन बना लिया ह ैऔर जिस तरीके से झाड़ू प्रतिदिन लोगों के घरों में गंदगी की सफाई करती है। उसी तरीके से झाडू राजनीति की गंदगी की और गरीब लोगों की रोजमर्रा की दिनचर्या में आने वाली समस्याओं जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि की सफाई कर लोगों के घरों में खुशहाली लाएगी। इस अवसर पर संजय सैनी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों का बोर्ड नगर निगम में रह चुका है। लेकिन जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ। यदि आम आदमी पार्टी का बोर्ड बनता है तो प्रत्येक वार्ड से सर्वप्रथम उनकी मुख्य पांच -पांच समस्याऔं को लिया जाएगा और उनका निराकरण किया जाएगा। वरिष्ठ नेत्री रेखा वाल्मीकि ने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों की पार्टी है। आप को जिताएं और एक जिम्मेदार बेटे की तरह अपने परिवार का हिस्सा बनाएं। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता तिलक राज उर्फ टीटू, शिवा राणा, वार्ड 31 के प्रत्याशी जयदेव, वार्ड 25 की प्रत्याशी कौशल्या, वार्ड 39 की प्रत्याशी जानकी और वार्ड 26 के प्रत्याशी धीरज उर्फ रिंकु शर्मा तथा अमरीश गिरी, पवन धीमान, अमनदीप, शुभम पाल, श्रवण गुप्ता, जाति राम, शुभम सैनी आदि शामिल रहे।