देहरादून. केदारनाथ मंदिर के गर्भ ग़ृह में लगा सोना क्या अपनी चमक छोड़ रहा है? ये सवाल पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है पूरे मसले पर बद्री केदार मंदिर समिति ने सफाई दी है. दरअसल, करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र बाबा केदारनाथ के पवित्र गर्भ गृह में सोना लगाया गया था. अब सोना तांबे की तरह के रंग का हो गया है. सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल पूरे मसले पर उठाए जा रहे हैं. दरअसल, गर्भ गृह की दीवारों में कुछ महीनों पहले महाराष्ट्र के एक डोनर ने कॉपर प्लेट और सोना लगवाया था. चर्चा चली कि इसकी कीमत अरबों में हैं. इस बीच केदारनाथ के कुछ पंडों ने दावा किया कि सोना काला पड़ने लगा है. सारे विवाद के बीच ये ताजा तस्वीरें हैं, जिनमें कुछ लोग नए सिरे से पॉलिश लगा रहे हैं. अजयेंद्र अजय, अध्यक्ष, बद्री केदार मंदिर समिति का दावा है कि मंदिर में करीब 15 करोड़ का 23 किलो से थोड़ा ज्यादा सोना और 29 लाख की 1000 किलो के आसपास कॉपर प्लेट लगी हैं. जानकार कहते हैं कि दो धातुओं की मिक्सिंग में जब तांबे की मात्रा ज्यादा हो तब कुछ समय बाद कालापन दिखना स्वाभाविक है. ये बात अलग है कि सियासत के कलाकारों को सोने-तांबे में राजनीति की चमक दिखाई दे रही है. मंदिर प्रबंधन की ओर से सफाई दी और इन भ्रामक खबरों का खंडन किया गया है.