रिपोर्टर गोविन्द रावत
अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में ग्राम प्रधान सौखती प्रेमा देवी ने कृषि योजना के अंतर्गत 72 परिवारों को सौखती में सब्जी बीज किट वितरण की।ग्राम प्रधान सौखती प्रेमा देवी ने
बताया कि किसानों की बेहतर उत्पादन कर अघिक कमा सकते हैं।इस मौके पर ग्राम प्रधान सौखती प्रेमा देवी , अशोक सिंह
रघुवीर सिंह, मोहन सिंह, भगोत सिंह, ठाकुर सिंह,पूरन सिंह, कुन्दन सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।