रिपोर्टर गोविन्द रावत

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के विकास खंड हवालबाग में श्री गंगा सेवा समिति और वैरियर फुटबाल क्लब के सहयोग 80 युवाओ को निशुल्क फुटबाल किट वितरण की।फुटबाल किट के अन्तर्गत जूते,मौजे, टी शर्ट , लोवर व फुटबाल इत्यादि सामग्री युवाओ को वितरण की गई।प्रशिक्षण का मुख्य उ़द्धेश्य युवाओ मे बड रहे नशा करने कि प्रवृती को खत्म कर खेल के साथ जोड कर राज्य स्तरीय व राष्टीय खेलो कि तैयारी कराना है जिस से युवा नशा छोड राष्ट निर्माण में अपना योगदान दे सके। श्री गंगा सेवा समिति अध्यक्ष देवेन्द्र सिह मुस्युनी ने बताया कि आज भाग दौड भरी जिन्दगी में युवाओ का अनुशासित होना आवश्यक है। जहां युवा छोटी -छोटी बातो से हताश होकर नशे कि ओर रूख कर रहे है। वह दुभाग्यपूरूण है। उस स्थिति में जरूरत है तो युवाओ सही र्मागदर्शन करना संस्था द्वारा इसी उद्देश्य को पुरा करने के लिए युवाओ को खेल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वही वैरीयर फुटबाल क्लब के सचिव महेन्द्र सिह बिष्ट ने बताया कि जब आप टीम में फुटबॉल खेलते हैं तो पूरी टीम एक निश्चित लक्ष्य के लिए दौड़ रही होती है। इससे टीम फिटनेस तो बढ़ती ही है। एक-दूसरे के साथ समन्यवक बैठाने से टीम भावना और शेयरिंग भी बढ़ती है। इसका लाभ जीवन के अन्य पहलुओं में भी मिलता है। मैदान में सीखे हुए सबक बंद कमरों में बैठ कर पढ़ाए गए पाठ से ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। वही प्रारम्भ समूह के सदस्य पीयूष नेगी ने बताया कि युवाओ द्वारा नशा करने के सम्बन्ध चिंता व्यक्त करते हुए संस्था द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कि सराहना कि गयी ।इस मौके । श्री गंगा सेवा समिति अध्यक्ष देवेन्द्र सिह मुस्युनी, वैरीयर फुटबाल क्लब के सचिव महेन्द्र सिह बिष्ट, प्रारम्भ समूह सदस्य पीयूष नेगी, विनय तडागी,राहुल मुस्युनी, योगेश नेगी,लोकेश काला सहित युवा मौजूद थे।

By SANOOJ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *