विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील घेराव कर प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था के जिम्मेदार अपर पुलिस महानिदेशक, लॉ एंड ऑर्डर श्री वी मुरुगेशन के खिलाफ हल्ला बोला एवं इनकी नाकामी को लेकर मा. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी विकासनगर श्री विनोद कुमार को सौंपा | नेगी ने कहा कि एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर श्री वी. मुरुगेशन की निकम्मी कार्यशैली एवं लापरवाही की वजह से प्रदेश में माफियाओं एवं अवैध कारोबारियों का साम्राज्य स्थापित हो गया है | आज जिस तरह से अधिकांश जगहों पर पुलिसिया लूट- खसोट होने लगी है, उसके चलते बदमाशों से ज्यादा, लोग पुलिस से डरने लगे हैं ! लोग पुलिस की कार्यशैली से तंग आकर आत्महत्या तक करने लगे हैं तथा कई लोग डर के साए में जी रहे हैं, लेकिन एडीजी ऑफिस की शोभा बढ़ा रहे हैं | प्रदेश भर में बदमाशों एवं माफियाओं की आमद बढ़ चुकी है, जिसके चलते दिन- दहाड़े बदमाश अपनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं | जिम्मेदार अधिकारी का पुलिस पर नियंत्रण न होना,इसका सबसे बड़ा कारण है | हाल ही में एक किसान आत्महत्या के मामले में निलंबित एक दरोगा की एसीआर लीक हुई, जो कि सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है, इसका जिम्मेदार कौन है ! जिम्मेदार अधिकारी का कर्तव्य है कि समय-समय पर आम जन से सीधा संवाद करे, जिससे पुलिसिया कार्यशैली का पता लग सके एवं आमजन अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके | उक्त अधिकारी के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है | आज कई मैदानी जनपदों में जानलेवा चाइनीस मांझा बिक रहा है तथा नशे का कारोबार दिन- प्रतिदिन बढ़ रहा है, लेकिन इस और इनका ध्यान नहीं जा रहा है | कई कर्मठ व ईमानदार अधिकारी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं, लेकिन इनको पूछने वाला कोई नहीं है | नेगी ने तंज कसते हुए कहा कि इनको एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर के बजाय एडीजी, वीआईपी ट्रीटमेंट बनाया जाना चाहिए | मोर्चा इस मामले को सरकार के समक्ष भी रखेगा | घेराव/प्रदर्शन में -मोर्चा महासचिव आकाश पंवार , विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, मोहम्मद आरिफ, राम सिंह तोमर, मुजीबरहमान सलीम, हाजी असद,रूपचंद, जयकृत नेगी, के सी चंदेल,राजेंद्र पंवार, सफदर युवराज तोमर, मान चंद राणा, इदरीश, नाथीराम, अतुल हांडा, विनोद रावत, शहजाद, विक्रम पाल, यूनुस, प्रमोद शर्मा, भजन सिंह नेगी,निशा खातून,गोविंद सिंह नेगी, गौरव लोधा, सरोज गांधी, जयपाल सिंह,चौ. मामराज, प्रकाश पाठक, दरबान सिंह असवाल, नानक सिंह, सायरा बानो, अंकुर चौरसिया, शमशाद, इमरान, मुन्ना राम शर्मा, परवीन, दिनेश राणा, गफूर, नाहिद खान, जाबिर हसन, दिनेश गुप्ता, संतोष शर्मा, सफीक पांडे, जसवीर, संध्या गुलरिया,क्रिस्टीना, भूरा, नसीम, सुनील आदि मौजूद थे |
