देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. दून में कुछ ही दिन की बारिश से कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो रही है. वहीं बरसात के साथ ही डेंगू दस्तक देता नजर आ रहा है. देहरादून में 6 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं नगर निगम और जिला प्रशासन डेंगू से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार होने की बात कह रहा है.
बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का कहर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. इस मौसम में जगह-जगह पानी भरने की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इस मौसम में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू और मलेरिया का खतरा राजधानी देहरादून के लोगों पर बना हुआ है. डेंगू एक वायरल डिजीज है, जो मच्छरों के काटने से फैलती है. राजधानी में 6 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. डेंगू के ये मरीज दून के सिंघल मंडी, रेस्ट कैंप, कुसुम विहार, अजबपुर कलां पथरीबाग और विकास नगर में पाए गए हैं. स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को डेंगू के रोकथाम और नियंत्रण को लेकर निर्देश दिए हैं. डॉ आर राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बरसात के आते ही डेंगू की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में डेंगू मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्थाएं की गई हैं. सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने स्तर से अपर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी अस्पतालों में जाकर डेंगू की स्थिति और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लें, ताकि चिकित्सकीय प्रबंधन में किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाए. इसके अलावा अपने स्तर से जिले में संबंधित अधिकारियों और चिकित्सालय प्रशासन की नियमित समीक्षा की जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि डेंगू रोग के बचाव और नियंत्रण की पहल को अनिवार्य रूप से हर जिले में चलाया जाए. इसके साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जाए.